बिल भरने के बाद भी ‘डिफाल्टर’

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

गरली —  गरली, मनियाला, बणी, नाहण नगरोटा, मूही व साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में विद्युत बोर्ड कार्यालय परागपुर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को डिफाल्टर घोषित कर नोटिस जारी किए गए हैं। बोर्ड की इस कार्रवाई से लोगों में बोर्ड के खिलाफ रोष है। विद्युत बोर्ड कार्यालय परागपुर ने क्षेत्र भर के उपभोक्ताओं को एक महीने में दूसरा बड़ा झटका दिया है। इससे पहले जमा हुए बिजली बिलों में बोर्ड ने हर कॉमर्शिल उपभोक्ता को गुपचुप तरीके से करीब 150 रुपए सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी करके नए साल का तोहफा दिया था। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली बिल की तय दिनांक 22 दिसंबर को क्षेत्र के हर उपभोक्ता ने अपने बिजली बिल लोकमित्र केंद्र व कार्यालय परागपुर में जमा करवा दिए थे, लेकिन बिल जमा होने के बाद भी उपभोक्ताओं को डिफाल्टर घोषित करके नोटिस जारी कर दिए हैं। 22 दिसंबर को बिल जमा करवाने के बाद 26 दिसंबर को बोर्ड ने तमाम हजारों उपभोक्ताओं को डिफाल्टरों की लिस्ट में डाल दिया। इस संदर्भ में विद्युत बोर्ड कार्यालय परागपुर में एसडीओ पीसी कटोच ने बताया कि लोकमित्र केंद्र द्वारा जमा की बिलिंग विद्युत बोर्ड के खाते में अपडेट न होने व ऑनलाइन शिष्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण समस्या पैदा हुई है। लोकमित्र केंद्र दिनेश कुमर ने बताया कि मैंने सही समय पर विद्युत बोर्ड के खाते में पैसे जमा करवा दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App