बीएल स्कूल के होनहारों ने कर्नाटक में दिखाया हुनर

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

कुनिहार —  बीएल वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल कुनिहार के चार स्काउट्स एंड गाइड्स ने राष्ट्रीय जंबूरी में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।  युगल, कार्तिक, चक्षिता एवं महिमा ने इसमें भाग लिया। इस राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया। इस जंबूरी में भारत के अलावा अन्य देशों के स्काउट्स -गाइड्स ने भाग लिया। स्कूल गाइड कैप्टन किरण लेखा जोशी ने कहा कि यह राष्ट्रीय जंभूरी कर्नाटक्र में 29 दिसंबर से चार जनवरी तक आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के 256 स्काउट एंड गाइड्स एवं 40 स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश एवं राज्य स्काउट एंड गाइड मुख्यालय शिमला के तत्त्वावधान में एसके पुंडीर संयुक्त निदेशक शिक्षा (एलओसी), दुर्गा दास राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) के मार्गदर्शन में भाग लिया। इस राष्ट्रीय जंबूरी में विद्यार्थियों ने गैजट, स्किलरोम, फूड प्लाजा, रंगोली, मार्चपास्ट, कलर पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियों एवं विभिन साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश ने मार्चपास्ट, कलर पार्टी, फूड प्लाजा में ‘ए’ ग्रेड में रहे व इन तीनों गतिविधियों में बीएल स्कूल के चारों स्काउट एंड गाइड ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल में इन चारों स्काउट एंड गाइड को इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इनको सम्मानित किया गया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन एवं जिला आयुक्त स्काउट एंड गाइड राकेश भारद्वाज, चंद्रेश्वर शर्मा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन, ध्यान चंद धीमान जिला संगठन आयुक्त सोलन, सरला ठाकुर सचिव जिला स्काउट एंड गाइड, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, स्कूल-अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर, स्कूल प्रधानाचार्य रामेश्वर ठाकुर, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, स्कूल स्काउट मास्टर हीरा दत्त शर्मा, गाइड कैप्टन सीमा एवं रजनी सूद एवं स्कूल के समस्त स्टाफ के सदस्यों ने इन बच्चों एवं इनके अभिभावकों को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App