बीज उत्पादन के लिए नए क्षेत्र जरूरी

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली— कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने देश में बीजों की कमी को दूर करने के लिए बीज उत्पादक क्षेत्रों और किसानों की पहचान करने तथा उनके साथ समझौता करने की आवश्यकता पर बल दिया है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। रूपाला ने इंडियन सोसायटी आफ सीड टेक्नोलॉजी की ओर से यहां आयोजित 14वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बीज उत्पादन के लिए नए-नए क्षेत्रों की पहचान करने की जरूरत है और बीज उत्पादन के इच्छुक किसानों की पहचान करने की भी जरूरत है, ताकि वे खेती के साथ ही विभिन्न किस्मों के उन्नत बीज तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि निश्चित मात्रा में हर साल बेहतरीन किस्म के बीजों के उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए किसानों के साथ समझौते किए जाने चाहिए। बीज उत्पादन से फसलों की तुलना में किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा स्थानीय स्तर पर ही बीज उपलब्ध हो सकेगा। कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि विज्ञान केंद्रों में सीड हब बनाने की योजना शुरू कर दी है और पर्याप्त मात्रा में बीजों के उत्पादन के लिए जितनी आर्थिक मदद की जरूरत होगी उसे दी जाएगी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण बीजों को लेकर किसानों में जागरूकता पैदा करने पर जोर देते हुए कहा कि वे जानकारी के अभाव में घटिया किस्म के बीज खरीद लेते हैं और ऐसे बीजों में अंकुरण नहीं होता है या उसमें फसल नहीं लगती है। ऐसे में किसानों की एक फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है और उन्हें भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि किसानों के होने वाले नुकसान की भरपाई को लेकर अब तक न तो कोई कानून है और न ही फर्जी कंपनियों को कडे दंड देने का कोई प्रावधान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App