बीट पर तैनात हों वन मजदूर

By: Jan 31st, 2017 12:01 am

सेवानिवृत्ति के चलते कम हुए कर्मी, महासंघ ने मांगी राहत

मंडी —  वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सभी वन बीटों में एक-एक वन मजदूर तैनात करने की मांग उठाई है। महासंघ ने कहा है कि वन विभाग ने वनरक्षकों की मदद के लिए उनके साथ एक-एक वन मजदूर तैनात किए थे, लेकिन बहुत से वन मजदूरों की सेवानिवृत्ति के बाद अधिकांश बीटों में वन मजदूर नहीं हैं। इसके चलते कार्य करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।  इस बाबत वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मंडी में बैठक अध्यक्ष हुकम चंद की अध्यक्षता में आयोजित की। इस दौरान प्रधान प्रदीप ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में पटवारी की मदद के लिए सरकार ने कर्मी नियुक्त किए हैं। उसी तर्ज पर वनरक्षकों की मदद के लिए भी वन मजदूर तैनात किए जाएं। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से वन मंडल के सभी वन खंडों में फायर सीजन में बजट का प्रावधान कर वन खंडों में बराबर धनराशि मुहैया करने, मंडल के सभी वन खंड अधिकारियों के लिए एक स्टाफ रूम सहित उसमें फर्नीचर मुहैया करवाने, कर्मियों के लिए आवासों का निर्माण करने तथा जो आवास जर्जर हैं, उनकी मरम्मत करने, वन खंड अधिकारी व वनरक्षकों की तबादला नीति में सुधार करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने व अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है।  महासंघ ने वर्दी मुहैया करवाने की भी मांग रखी है। इस अवसर पर सचिव विपिन कुमार, महासचिव वन मंडल मंडी परमानंद, चिंता ठाकुर, रमेश, राकेश, तेज सिंह, सुंदर सिंह, रंजना, श्याम, रमेश, सुमिता, लाल सिंह व जीवन आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App