बीड़ में पर्यटकों का मेला

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

news newsबैजनाथ —  बीड़ बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए नहीं, अलबत्ता बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भी हजारों पर्यटकों की पसंद के रूप में उभरती जा रही है।  पिछले चार दिन से लगातार बर्फबारी के कारण सोमवार को मौसम साफ होने पर करीब चार हजार पर्यटक करीब 450 छोटी-बड़ी गाडि़यों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बीड़ पहुंचे। ये पर्यटक जिला कांगड़ा, मंडी से ही नहीं अलबत्ता बाहरी राज्यों से भी यहां पहुंच रहे हैं। सुबह नौ बजे से पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया, जो पूरा दिन जारी रहा। पूरा दिन वाहनों की लंबी कतारें बीड़ बिलिंग रोड पर लगी रहीं। वहीं दूसरी और बीड़ स्थित चैकपोस्ट पर बैजनाथ थाना पुलिस, यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की गहनता से छानबीन जारी रही। वहीं मादक पदार्थ ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है, जो पर्यटक चोरी छिपे ले जाना भी चाह रहे थे।  उपमंडलाधिकारी (ना.) सुनैयना शर्मा एवं डीएसपी पूर्ण चंद के आदेशानुसार वाहनों को बीड़ से बिलिंग के पांच किलोमीटर रास्ते तक एक घंटे में वापस आने के निर्देश जारी किए गए थे, ताकि बाकी पर्यटक भी बिलिंग की वादियों में बर्फबारी का आनंद ले सकें। एसडीएम का कहना है कि बिलिंग में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आए हैं उनकी सुविधा हेतु सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। साडा के सुपरवाइजर रण विजय ने बताया कि मौसम के साफ होते हैं व रास्ते से बर्फ हटते ही पर्यटक दो-चार दिन में बिलिंग पहुंच जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App