बीबीएन में मोबाइल टायलट्स की व्यवस्था शुरू

By: Jan 1st, 2017 12:10 am

NEWSनालागढ़— औद्योगिक हब बीबीएन को साफ सुथरा और जगह जगह बाहय मल मूत्र से स्वच्छ बनाने के लिए बीबीएनडीए द्वारा मोबाइल टायलट्स स्थापित कर दिए है। इन टायलट्स में झुग्गी-झोंपडि़यों में रहने वाले और शौचालयों के अभाव में खुली जगह की ओर रुख करने वाले लोगों को अब यह सुविधा मुहैया होगी, जिससे जहां लोगों को शौचालय की व्यवस्था मुहैया होगी, वहीं बीबीएन के पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। उद्योग विभाग की ओर से जारी धनराशि से बीबीएनडीए ने यह प्री फेब्ररिकेटिड टायलट्स स्थापित किए है। यह बीबीएन के खेड़ा, सनसिटी, थाना व बददी में स्थापित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण और बाहय शौचमुक्त बनाने को और बल मिलेगा, क्योंकि बीबीएनडीए द्वारा मोबाइल टायलट्स स्थापित कर दिए हैं। इस व्यवस्था से खासतौर पर झुग्गी-झोंपडि़यों में रहने वाले लोगों और टायलट्स के अभाव वाले लोगों को जहां शौचालय की व्यवस्था मिलेगी, वहीं बीबीएन भी बाहय शौचमुक्त हो सकेगा। हालांकि यह कार्य पंचायतों का है, लेकिन बीबीएनडीए ने भी उद्योग विभाग की पहल से इसे और गति दी है, जिसके तहत यह मोबाइल टायलट्स स्थापित किए गए है। उद्योग विभाग के सचिव आरडी धीमान का बीबीएन को बाहय शौच मुक्त बनाने का सपना भी परवान चढ़ रहा है और यह टायलट्स शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे की तर्ज पर बने है, जिसमें सोलर सिस्टम से लाईटें लगी हुई है, वहीं टायलट्स में पानी और शीशा आदि की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए सीवरेज की भी कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एक प्रकार का बायो टायलट्स है, जो मल मूत्र बैक्टीरिया पानी में कनवर्ट करता है। यह पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। बीबीएनडीए की यह पहल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी और लोगों को जहां खुले में शौच करने नहीं जाना पड़ेगा, वहीं बीबीएन का पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। बीबीएनडीए के सीईओ ललित जैन ने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से जारी धनराशि से अभी बीबीएन में चार मोबाइल टायलट्स स्थापित किए गए है और इनका रखरखाव उद्योगों के सीएसआर के तहत करवाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि वह खुले में शौच न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App