बीबीएमबी में बढ़ेंगी अप्रेंटिसशिप की सीटें

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – आईटीआई के बाद बीबीएमबी में अप्रेंटिसशिप करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। बीबीएमबी का प्रबंधन वर्ग अप्रेंटिसशिप सीटों की रेशो में इजाफा करने जा रहा है। बीएसएल परियोजना प्रबंधन सुंदरनगर ने इस संदर्भ में अप्रेंटिसशिप सीटों की रेशो को दोगना करने के लिए प्रोपोजल बोर्ड को भेजी है। बोर्ड से प्रोपोजल को मंजूरी मिलते ही इस सत्र में अप्रेंटिसशिप करने वाले आईटीआई होल्डरों के लिए दोगुना सीटें होंगी, जिससे विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई करने वाले बच्चों को बीबीएमबी के प्रोजेक्ट्स में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर मुहैया होगा। यहां बता दें कि पहले केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत मात्र 2.50 प्रतिशत सीटें ही अप्रेंटिसशिप के लिए आबंटित थीं, जिसके कारण प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बच्चों को अप्रेंटिसशिप करने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता था, लेकिन अब सुंदरनगर बीएसएल परियोजना में अप्रेंटिसशिप सीटों की संख्या में वृद्धि होने की पहल से युवाओं के चेहरों पर रौनक लौट आई है, वहीं विभागीय अधिकारियों की मानें तो अप्रेंटिसशिप सीटों की संख्या में अवश्य बोर्ड मंजूरी प्रदान करेगा। इस सत्र में अपै्रल से अप्रेंटिसशिप के लिए सेशन शुरू होना है, जिसके लिए मार्च माह में फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। अप्रेंटसिशिप में सीटों की भरपाई मैरिट के आधार पर ही पूरी पारदर्शिता के तहत होगी। बीएसएल परियोजना के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर एमके कपूर का कहना है कि अप्रेंटिसशिप सीटों की संख्या को 2.50 से पांच फीसदी करने की प्रोपोजल बोर्ड मुख्यालय चंडीगढ़ भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इस सत्र से पांच फीसदी सीटों के तहत ही अप्रेंटिसशिप होगी, वहीं बीएसएल परियोजना के मुख्य अभियंता इंजीनियर डीके गुप्ता का कहना है कि अप्रेंटिसशिप सीटों की रेशो मंे वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App