बीबीके डीएवी कालेज में वैदिक हवन यज्ञ

By: Jan 7th, 2017 12:02 am

अमृतसर — बीबीके डीएवी कालेज फॉर वूमन अमृतसर की आर्य युवती सभा एवं स्वामी दयानंद अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान मेें नववर्ष एवं नए सेमेस्टर के शुभारंभ के उपलक्ष्य में ‘वैदिक हवन यज्ञ’ का अयोजन किया गया। इसमें भगवान से महाविद्यालय के मंगलमय भविष्य, सद्बुद्धि, बुराइयों के नाश एवं विश्व-कल्याण की प्रार्थनाएं की गईं। इस मौके पर प्रिंसीपल डा. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि परस्पर मिलकर प्रार्थना करने से सकारात्मक वातावरण उत्पन्न होता है, जो समस्तजन को लाभ देता है। सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधक समिति ने कहा कि बीबीके डीएवी कालेज ने तालीम और तरक्की में आधी सदी का योगदान दिया है, जो प्रशंसनीय है। इस मौके पर संगीत विभाग की अध्यक्ष डा. रितु शर्मा, विजय महक, बलबीर कौर बेदी, उपाध्यक्ष जीएनडी डीएवी पब्लिक स्कूल, आर्य समाज के वरिष्ठ अधिकारी हीरा लाल कंधारी, राकेश मेहरा, प्रो. अरुण महाजन, संदीप आहूजा और कालेज के समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App