बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगे 8.45 लाख

By: Jan 23rd, 2017 12:01 am

सुंदरनगर – बीएसल कालोनी पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक व्यक्ति के साथ सुरक्षा बीमा पॉलिसी के नाम पर 8.45 लाठ रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा-120बी,  420, 415, 416, 34 के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना बीएसएल कालोनी सुंदरनगर में न्यायालय  के आदेशानुसार शिकायतकर्ता भूपल सिंह ठाकुर निवासी 85/एस बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर जिला मंडी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार  उसने एआईसीआर वेल्यु कार्ड प्राइवेट लिमिटेड गुरुनानकपुरा लक्ष्मीनगर दिल्ली के माध्यम से सुरक्षा बीमा पॉलिसी खरीद की थी। पीडि़त ने कार्यकारी अधिकारी के कहने पर 45 हजार रुपए उपरोक्त कंपनी के खाता में जमा करवा दिए व बाद में इसे आठ लाख रुपए और जमा करवाने के लिए कहा। पीडि़त ने आठ लाख रुपए भी जमा करवा दिए, लेकिन बाद में जब कंपनी का पता फर्जी पाया गया। मामले की छानबीन एएसआई जगदीश कुमार कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App