बीहण स्कूल में छात्रों पर खतरा

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

ढलियारा – कुल छात्र 200 और कमरे आठ। इनमें से भी तीन बिलकुल धराशायी और शेष बचे पांच के भी गिरने का खतरा कायम। यह डरावनी कहानी है उपमंडल देहरा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीहण की। हालात इतने खराब है कि अनसेफ की जगह नए भवन के लिए 24 लाख मंजूर हुए हैं, मगर तीन साल भी टेंडर के लिए कम पड़ गए। गौरतलब यह है कि उक्त भवन के लिए 2013-14 में 24 लाख रुपए मंजूर हुए है। पैसे मंजूर होने के बाद विभाग एक बार उक्त भवन को देख आया है, पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की। स्कूल एसएमसी प्रधान ममता, बीना, सुनीता, बेअंत कोर, सलाम दीन, आशा, सरला, राम केशव, प्रीतम, विजय इत्यादि का कहना है कि उक्त भवन बहुत की खस्ताहालत में है, जो कभी भी गिर सकता है। यही नहीं, कमरे की टीन व स्लेट गिर चुके हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया था, जिस पर उस समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्कूल भवन को देखा था, लेकिन पैसे मंजूर होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग उक्त पैसे को नहीं लगा रहा है। एसएमसी सदस्य सलाम दीन का कहना है स्कूल में कमरों की बहुत ज्यादा कमी है और अध्यापकों को कक्षाएं स्कूल ग्राउंड में लगानी पड़ती है। उक्त खराब भवन के साथ स्कूल के दो अन्य कमरे भी हैं, लेकिन जो ये कमरे हैं, वे इस पुराने कमरों के साथ हैं, जिसके चलते बच्चे यहां खेलते रहते हैं। स्कूल भवन कभी भी गिर सकता है, जिससे अगर कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग की होगी। स्कूल प्रधानाचार्य ललित शर्मा का कहना है कि उक्त भवन को डिस्मेंटल हुए व पैसे मंजूर हुए तीन वर्ष हो चुके है, परंतु आज तक उक्त खराब भवन का टेंडर नहीं हो पाया है। इसके बारे में लोक निर्माण विभाग को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राम प्रसाद का कहना है कि डिस्मेंटल हुए भवन को जल्द ही गिरा दिया जएगा। साथ ही नया भवन का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App