बूढ़ी गाडि़यों से शातिरों को कैसे करें काबू

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  समाज के कोई क्राइम हो तो हर कोई सीधे तौर पर उसके लिए पुलिस को कसूरवार ठहराता है। यह समझने की शायद ही कोई कोशिश करता हो कि पुलिस किन हालातों में कार्य कर रही है। उनके पास बदमाशों और शातिरों से लड़ने या उन्हें काबू करने के लिए व्यवस्था पुख्ता भी है कि नहीं, यह कोई नहीं सोचता। अब पांवटा जैसे क्राइम संवेदनशील इलाके की ही बात लें तो यहां पर भी पुलिस 15 साल पुरानी खटारा गाडि़यों से जनता की हिफाजत का जिम्मा उठाए हुए है। आज के युग में जहां अपराधी हाईटेक हो गया है, वहीं पुलिस के पास आपराधियों का पीछा करने के लिए वाहन की व्यवस्था पुराने ढर्रे की ही है। पुलिस के पास 2001 मॉडल की गाडि़यां हैं, जबकि क्रिमिनल अब ज्यादातर स्कार्पियो जैसी हाईटेक गाडि़यों से क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। बीते गुरुवार को भी माजरा पुलिस चौकी के तहत पुलिस 15 साल पुरानी गाड़ी से स्कार्पियो का पीछा कर रही थी। पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही थी, लेकिन नई गाड़ी का मुकाबला कैसे हो सकता है। परिणामस्वरूप शातिर बदमाश पुलिस को छकाकर हरियाणा की ओर निकल गया। जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस चौकी में पेट्रोलिंग के लिए एक गाड़ी है। वह भी बूढ़ी हो चुकी है। साल 2001 मॉडल की इस गाड़ी से आप स्कार्पियो जैसी गाड़ी को रफ्तार में काबू करने की उम्मीद करेंगे तो बेमानी होगा। पुलिस काम करना चाहती है, लेकिन उनके लिए विभाग और सरकार द्वारा क्या व्यवस्था की गई है यह सवाल बार-बार उठता रहता है। सवाल के साथ ही यह हालात पुलिस विभाग की व्यवस्था पर भी चोट करता प्रतीत होता है। माजरा पंचायत के प्रधान बिजेश गोयल का कहना है कि पांवटा इलाके में क्राइम बहुत ज्यादा होते हैं। यहां पर बाहरी राज्यों से शराब तस्कर व अन्य क्रिमिनल नई व हाईटेक गाडि़यों से पहुंचते हैं। उन्हें काबू करने के लिए सरकार को पुलिस के लिए भी नई गाडि़यां देनी चाहिए। यही हाल पांवटा पुलिस थाने का भी है। यहां पर भी ज्यादातर वाहन 14 से 15 साल पुराने हैं। एक गाड़ी नई है जो मेनकाइंड फार्मा ने दान की है। फिर भी पुलिस अधिकारी और जवान रात-दिन जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं। डीएसपी पांवटा भीष्म ठाकुर ने बताया कि माजरा चौकी में एक वाहन है जो 15 साल पुराना है। उसी से पेट्रोलिंग की जाती है और अपराधियों का पीछा भी किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App