बेटी बचाओ…नौ की एफडी

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

 ऊना —  सरकार व जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की मुहिम रंग लाने लगी है। अंब क्षेत्र के तहत पड़ते स्तोथर गांव के राजकुमार पम्मी ने समाजसेवी प्रेमलता पत्नि स्वर्गीय पंडित तिलक राज तथा उनके पुत्रों समीर शर्मा व सुधीर शर्मा के सौैजन्य से क्षेत्र के नौ गांवों की नौ बालिकाओं को 11-11 हजार रुपए की एफडी प्रदान की है। रविवार को स्तोथर गांव में एक सादे समारोह दौरान राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के कमलों से बच्चियों के अभिभावकों को एफडी प्रदान की गई। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि समाज की बेटियों के प्रति संर्कीण सोच को बदलने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ समाजसेवी लोग भी सामने आने लगे है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी प्रेमलता द्वारा नौ बेटियों को 11-11 हजार रुपए की एफडी प्रदान करना बेहतरीन प्रयास है।  समाजसेवी राज कुमार पम्मी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष की कन्याओं को 11-11 हजार रुपए की एफडी प्रदान की गई है। एफडी की यह राशि 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद कन्याओं को मिलेगी। समारोह दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे समाजसेवियों अश्वनी कुमार, विशन दास, एसबीआई चीफ मैनेजर बीसी शर्मा, प्रेम लता शर्मा, समीर शर्मा, सुधीर शमा को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा गांव के सीनियर सिटीजन सवित्री देवी, मैहंगा राम, अमर कौर, सवित्री देवी, रतनी देवी, मिल्खी राम, कला देवी, भगवती देवी  इन बालिकाओं को मिल एफडी कुसुम देवी, परमीत कौर पुत्री सुरेंद्र सिंह निवासी भैरा, आलिया मलिक पुत्री संजीव मोहम्मद, ईशा पुत्री राजिंद्रपाल, अदिति पुत्री अश्वनी कुमार, खुशी, वरिंद्र कौर पुत्री सतवंत सिंह निवासी नंगल सलांगड़ी, हिमानी , सहज पुत्री अश्वनी निवासी दियाड़ा शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App