बेलन लहराए… नोटबंदी हाय-हाय

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

newsधर्मशाला —  मोदी सरकार के नोटबंदी निर्णय के बाद आम लोगों को हो रही परेशानी के चलते महिला कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने सोमवार को थाली व बेलन लेकर जिला मुख्यालय धर्मशाला में धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने घरों के बजट की डगमगाई आर्थिक स्थिति पर भी केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के निर्णय से देश की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय के 61 दिन बाद भी लोगों को समस्या से छुटकारा नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण उत्पादन विकास दर में कमी, बेरोजगारी में बढ़ोतरी, असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी की थी, लेकिन नोटबंदी की वजह से देश के 90 फीसदी गरीब और आम लोग परेशान हैं।  उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला  है।

केंद्र को सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता

जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना शर्मा ने कहा कि सरकार को उद्योगपति मित्रों की ज्यादा चिंता है। प्रधानमंत्री कालेधन पर चुप्पी साधे बैठे हैं, नोटबंदी से देश के बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपए माफ  किए जा रहे हैं और जनता को लाइन में खड़ा किया जा रहा है।  इस मौके पर धर्मशाला महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्पणा, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष मीना ठाकुर, सरिता सैणी, महासचिव रिता मनकोटिया व चेतना, सचिव रेखा लहोरवी तथा निर्मला सहित अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App