बेहतर सेवाओं पर मिलेगा सम्मान

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार अपने विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा। उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए 26 जनवरी को धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त शनिवार को यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत 11 बजे समारोह के मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा। बैठक में एडीसी शशि पाल, एएसपी विजय सकलानी, एडीएम बलबीर ठाकुर, एसी टू डीसी प्रभात चौधरी, एसडीएम श्रवण मांटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App