बोहलियों स्कूल में होनहार नवाजे

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नाहन —  राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छांगा राम ने की। इस समारोह में बनकला स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम परमार ने बतौर मुख्यातिथि और दवा उद्योग की मानव संसाधन प्रबंधक संगीता गोस्वामी ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। तत्त्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और वंदेमातरम् प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मुख्याध्यापक डा. बलबीर शर्मा ने सभी अतिथियों का पाठशाला में आने पर स्वागत किया। समारोह के दौरान छात्रों ने हम होंगे कामयाब प्रेरणा गीत गाकर समां बांधा। इस दौरान संस्कृत श्लोक, नृत्य, भांगड़ा, नाटी, योगा प्रदर्शन एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक का भी मंचन किया गया, जिसे स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने खूब सराहा। इसके अलावा बालिका शिक्षा, भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, महिला समानता और महिला सशक्तिकरण आदि बिंदुआें पर प्रकाश डाला। तत्त्पश्चात मुख्यातिथि द्वारा 2015-16 में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमित कुमार, निशा तोमर और शिवसागर को इनाम देकर सम्मानित किया। पूनम परमार ने अन्य गतिविधियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्थानीय दवा उद्योग ने विद्यालय को एक्वागार्ड भेंट किया। इस अवसर पर बीडीसी मेंबर प्रीतम चंद, स्कूल के अध्यापक रुचिका तोमर, मनोज कुमारी, प्रोमिला शर्मा, सुनीता देवी, तरुण कुमार और अजय कटारिया सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

सात जोन में अपने नामांकन दाखिल किए 

धर्मपुर-  दि कंडा कृषि सेवा सहकारी सभा समिति धर्मपुर द्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को उम्मीदवारों ने समिति के अंतर्गत आने वाले सात जोन में अपने नामांकन दाखिल किए है, जिनमें जोन एक धर्मपुर से तीन, जोन दो आंजी मातला से एक, जोन तीन गुल्हाड़ी (अ) से दो, जोन चार गुल्हाड़ी (ब) से दो, जोन पांच कंडा (अ) से तीन, जोन छह कंड़ा (ब) से दो व जोन सात रोड़ी से एक उम्मीदवार ने नामांकन भरा है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने देते हुए बताया कि रविवार को इनकी स्क्रूटनी की जाएगी व उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 14 जनवरी को समिति कार्यालय में लगाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App