भागसूनाग वाटरफाल से पानी ‘गायब’

By: Jan 19th, 2017 12:07 am

newsमकलोडगंज —  पर्यटन नगरी मकलोडगंज का भागसूनाग वाटरफाल सूखने के कगार पर पहुंच गया है। विश्व भर में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके मकलोडगंज, भागसूनाग और वाटरफाल में आने वाले पर्यटकों को भी अब निराश होकर लौटना पड़ रहा है। पर्यटन सीजन पर  हजारों की संख्या में पर्यटक वाटरफाल का रुख करते हैं, लेकिन वाटरफाल अब मात्र इतिहास बनकर ही रह गया है। देश-विदेश से पहुंचे पर्यटकों को डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर करके नाममात्र पानी ही देखने को मिल रहा है। पानी का स्तर नीचे गिरने से भागसूनाग क्षेत्र के होटल कारोबारी व व्यापारी खूब परेशान दिख रहे हैं। वाटरफाल के ऊपरी क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोतों का दोहन करने के लिए सिचांई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और सेना द्वारा पानी की बड़ी-बड़ी पाइपें डाली गई है। अधिकतर पानी वाटरफाल पहुंचने से पहले ही लिफ्ट कर लिया जा रहा है। इससे वाटरफाल में नाम मात्र का ही पानी पहुंच पा रहा है। इससे अब पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा प्रभाव पड़ता दिख रहा है। भागसूनाग के स्थानीय लोगों व कारोबारियों में से कुलदीप, महेंद्र सिंह, मोनू कुमार, मनीष शर्मा, रजत, अनुप शर्मा, शमशेर सिंह और सोनू डोगरा का कहना है कि वाटरफाल में पानी आने से पहले आईपीएच और आर्मी को लिफ्ट नहीं करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन और विभाग से मांग उठाई है कि वाटरफाल के बाद पानी को लिफ्ट किया जाए, जिससे कि पर्यटन क्षेत्र प्रभावित न हो सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App