भाजपा कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

नंगल — प्रदेश में चार फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में जहां कांग्रेस ने राणा केपी सिंह को श्रीआनंदपुर साहिब से चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने डा.संजीव गौतम पर दाव खेलते हुए इस सीट से उतारा है। दोनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए मतदाताओं के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है, लेकिन भाजपा की ओर से स्थिति कुछ अलग है। भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है, क्योंकि भाजपा द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि अकसर अकाली-भाजपा गठबंधन की ओर से भाजपा के खाते में आने वाली इस विधानसभा सीट से बीते लंबे समय से उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल चुनाव लड़ते आ रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार उनका टिकट कटने के आसार हैं, क्योंकि भाजपा हाइकमान 75 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के मुकाबले किसी युवा पर दांव खेलना चाहती है। हालांकि मदन मोहन मित्तल ने इस बार अपने बेटे को टिकट देने की सिफारिश की हुई है, लेकिन टिकट पाने की चाहत में लगभग आधा दर्जन लोगों ने निवेदन हाइकमान तक किए हुए हैं, जिसको देखते हुए पार्टी असमंजस नजर आ रही है कि किसे इस सीट के लिए अपना प्रत्याशी बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App