भाजपा को मिला अपना दफ्तर

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

नादौन – भारतीय जनता पार्टी ने बस स्टैंड नादौन के पास अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजय अग्निहोत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद रिबन काटा तथा माहौल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस कार्यालय के उद्घाटन को बुद्धिजीवियों में आगामी चुनावों के बिगुल के रूप में माना जा रहा है। इस अवसर पर विजय अग्निहोत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है और राजनीतिक भेदभाव के चलते विकास कार्य बिलकुल ठप होकर रहे गए हैं। उदाहरण देते उन्होंने कहा कि बड़ा गांव के पास डब्बर पट्टा गांव में विधायक निधि से हैंडपंप स्वीकृत किए जाने के बाद वहां पूरी मशीनरी भी पहुंच गई थी और खुदाई शुरू होने वाली थी, लेकिन ऐन ठीक समय पर सरकार के दबाव में आकर इस काम को रोक दिया गया। इससे यहां के लोग हैंडपंप लगाए जाने से वंचित रह गए। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार भाजपा विधायकों की निधि से होने वाले विकास कार्यों में रोड़ा अटका रही है, जिससे आम आदमी इससे त्रस्त है। कार्यालय में शीघ्र विधायक सप्ताह में एक दिन तय करके बैठेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए टिप्स भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App