भाजपा ने नाकाम बताई सरकार

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट —  दाड़लाघाट में जिला सोलन भाजपा की दो दिवसीय आवासीय बैठक संपन्न हुई। अंतिम दिन बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हरदेव कौशल ने की। प्रथम सत्र में कसौली के विधायक डा. राजीव सैजल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, उन्होंने अगले वर्ष पार्टी द्वारा की जाने वाली संगठनात्मक विषयों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में विधायक गोविंद राम शर्मा ने प्रदेश सरकार की नाकामियों का बखान किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को भी बताया। तीसरे व अंतिम सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपनी उपस्थिति दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का यह चार साल का कार्यकाल काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि इस दौरान न ही कोई विकास कार्य हुए और न ही जनता की समस्याओं का समाधान हो सका। कांग्रेस अपने घोषणापत्र के अनुसार कोई भी घोषणा पूरी नहीं कर पाई है, घोषणा पत्र में बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा प्रमुखता से किया था, किंतु अब सरकार उससे पीछे हट गई है। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को दिलाने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। प्रस्ताव में कहा गया कि 14वें वित्त आयोग में जो केंद्र सरकार ने 234 प्रतिशत की वृद्धि कर 86 हजार करोड़ रुपए आर्थिक सहायता देकर प्रदेश के प्रति अपना स्नेह दर्शाया था, किंतु प्रदेश सरकार ने यह राशि विकास पर खर्च करने के बजाय अपने मंत्रियों को महंगी गाडि़यों निगम-बार्डों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की फौज खड़ी करने पर खर्च कर दिया। जिला कार्यसमिति ने प्रदेश भाजपा द्वारा शुरू किए गए मिशन 50 प्लस  को सफल बनाने का आह्वान सभी कार्यकर्ताओं से किया। राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र से मोदी सरकार द्वारा दी गई सौगात का लाभ उठाने में यह सरकार पूर्णतया विफल हो गई है। केंद्र ने प्रदेश को 61 राष्ट्रीय उच्च मार्ग और तीन फोरलेन दिए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार आज तक इस की डीपीआर नहीं बना सकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App