भाजपा बोली, यादविंद्र गोमा नाकाम

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

लंबागांव-जयसिंहपुर —  जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा पर भाजपा ने तीखा हमला बोला हे।  भाजपा का आरोप है कि यादविंद्र गोमा अपने हलके में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने में नाकाम साबित हुए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  रवि धीमान ने गोमा से दो बड़े सवाल उठाते हुए उन्हें जनता के कठघरे में खड़ा किया है। रवि धीमान ने कहा कि जयसिंहपुर सीएचसी का दर्जा सिविल अस्पताल कर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यहां पूरे स्टाफ की नियुक्ति, रात्रिकालीन सेवा और अस्पताल में 100 बिस्तर स्थापित करने की घोषणा  की थी, लेकिन दो  वर्ष बीतने के बावजूद  यह कोरी घोषणा साबित हुई है।  यह प्रदेश का एकमात्र सिविल अस्पताल होगा,जहां शाम को ताला लटक जाता है। आज भी रात के समय मरीज को प्राथमिक उपचार के लिए सुजानपुर या पालमपुर ले जाना पड़ता है ।  सिविल अस्पताल में डाक्टरों की कमी और सुविधाओं के अभाव के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है और विधायक का इस गंभीर समस्या पर ध्यान न देना बेहद चिंताजनक है । दूसरी ओर भाजपा ने स्थानीय विधायक को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में फिसड्डी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके में बारहवीं कक्षा तक केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिए, लेकिन क्या मजाल कि गोमा ने अब तक किसी मंच से ऐसी मांग उठाई हो। रवि धीमान ने कहा कि इस क्षेत्र के 90 फीसदी परिवारों के  एक या एक से ज्यादा सदस्य सेना में या अर्द्धसैनिक बलों में सेवाएं दे रहे हैं या सेवानिवत्त हैं । जयसिंहपुर के नजदीक केंद्रीय विद्यालय न होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को धर्मशाला, हमीरपुर या पालमपुर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ा रहे हैं और  परिवार के किसी एक सदस्य को बच्चों की देखभाल के लिए मजबूरी में घर से दूर किराए के मकान में  रहना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में केंद्रीय विद्यालय खुलना अत्यंत आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App