भारत-यूएई में 14 समझौते

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

newsनई दिल्ली— भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपनी सामरिक साझेदारी को व्यापक  स्तर पर ले जाते हुए परस्पर सहयोग के 14 करारों पर बुधवार को हस्ताक्षर किए तथा रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ा कर दक्षिण एशिया में स्थिरता कायम करने के लिए मजहबी कट्टरवाद एवं हिंसा का मिलकर काम करने का संकल्प जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आबूधाबी के युवराज एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई शिखर बैठक में ये फैसले हुए। जनरल नाहयान 68वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में भारत की तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार को यहां आए हैं। बैठक के बाद श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत, यूएई को अपनी विकास गाथा का एक अहम साझीदार मानता है और वह भारत के ढांचागत क्षेत्र में निवेश की यूएई की दिलचस्पी का स्वागत करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App