मंडी में एचआरटीसी पेंशनरों ने बोला हल्ला

By: Jan 21st, 2017 12:01 am

मंडी —  अक्तूबर महीने से बिना पेंशन के जी रहे तीन पेंशनरों की जनवरी महीने में बिना इलाज से मौत हो गई है। यह आरोप एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार पर मंडी में राज्य स्तरीय बैठक में लगाया है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए काले बिल्ले लगा मंडी शहर में प्रदर्शन किया। पेंशनरों ने मौन रैली निकाली और फिर उपायुक्त कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। रैली की अगवाई संगठन के मुख्य संरक्षक एवं सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक सुभाष चंद्र पाल ने की। इस अवसर पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। सुभाष चंद्र पाल ने कहा कि पेंशनर्ज को अक्तूबर, 2016 से पेंशन व चिकित्सा भत्ते नहीं मिले हैं। निगम के पेंशनर वित्तीय तंगहाली से जूझ रहे हैं और अधिकारी मौज उड़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द उनकी मांगों को पूरा कर राहत प्रदान की जाए। इस मौके पर श्याम प्रसाद चटर्जी, बृजलाल धीमान, पवन कुमार शर्मा व अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App