मंदिर चोरी मामले में दो लोगों से पूछताछ

By: Jan 7th, 2017 12:08 am

newsकुल्लू —  बंजार के अंतर्गत आते गांव ढिंओ में लोमश ऋषि के मंदिर से चोरी हुए मोहरे पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।  वहीं, शक के आधार पर दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। बेशकीमती मोहरों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहरों को पुलिस ने गांव से करीब दो सौ मीटर दूर से ही बरामद किया है, जबकि पुलिस एक महीने तक गांव और आसपास का चप्पा-चप्पा छानती आई है, लेकिन पुलिस ने अब गांव से दो सौ मीटर दूर से ही चोरी हुए चार मोहरों को बरामद कर लिया है। एसपी कुल्लू पदम चंद ने बताया कि सात दिसंबर को लोमश ऋषि के पुजारी देवेंद्र ठाकुर ने बंजार पुलिस को शिकायत दी थी कि लोमश ऋषि के मंदिर से चार अति प्राचीन मोहरे चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत पुजारी ने करोड़ों रुपए बताई। उसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर इसकी छानबीन शुरू की थी और चोरों की तलाश भी आरंभ कर दी थी। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया था कि जिस रात को चोरी हुई थी, उस रात गांव के बाहर से किसी व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन क्षेत्र में पाई गई थी। पुलिस का शक उसकी तरफ  घूमा और छानबीन आगे बढ़ी। उन्होंने बताया कि इस बीच गांव के कुछ लोगों से भी शक के आधार पर पूछताछ की थी, जिसमें पुलिस को हालांकि कोई ज्यादा सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन आनी क्षेत्र के एक युवक और एक स्थानीय युवक से पुलिस की बार-बार पूछताछ के बाद पुलिस को गांव के किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव से कुछ दूर एक ट्रंक पड़ा है, जिसके चलते पुलिस ने वहां जाकर ट्रंक को कब्जे में लिया और ट्रंक के भीतर से मोहरे बरामद हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App