मडहेटू में जमीन को लेकर बवाल

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

चंबा —  साहो कस्बे के मडहेटू में बच्चे दफनाने वाली जगह पर एक व्यक्ति के शौचालय निर्माण हेतु खुदाई कर डाली। इस बात की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़  जमा हुई। मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए एसडीएम सदर बच्चन सिंह और सदर पुलिस थाना प्रभारी दिनेश धीमान दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसडीएम सदर बच्चन सिंह ने सूझ बूझकर परिचय देते हुए बच्चे दफनाने वाली जगह पर खुदाई करने वाले की क्लास लेते हुए तुरंत काम बंद करने को कहा। उन्होंने साथ ही क्षतिग्रस्त डंगे को लगाने की दो टूक सुनाई है। उधर, पुलिस ने बच्चे दफनाने वाले स्थल पर अतिक्रमण करने को लेकर समुदाय विशेष के व्यक्ति के खिलाफ  भादस की धारा 297, 295ए और 447 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पंचायत प्रधान के बयान पर अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार चलनेहरा गांव के अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति ने शौचालय निर्माण का कार्य के दौरान बच्चों को दफनाने वाली जगह पर खुदाई आरंभ कर दी और खुदाई के दौरान जमीन से हड्डियां निकलने की बात फैलते ही काफी तादाद में ग्रामीण वहां आ पहुंचे। इसी बीच पंचायत प्रधान ने तुरंत प्रशासन व पुलिस को घटना की सूचना दी। एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचे तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पाया। एसडीएम के समक्ष खुदाई करने वाले व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार ली। एसडीएम ने व्यक्ति को लताड़ लगाते हुए जमीन में यथावत स्थिति बहाल करने को कहा। प्रशासन ने इस घटना के बाद राजस्व विभाग से जमीन की निशानदेही करवाने का फैसला भी लिया है। बहरहाल, गुरुवार को साहो के मडहेटू में समुदाय विशेष के बच्चे दफनाने वाली जगह पर खुदाई करने के दौरान हड्डियां निकलने की बात फैलते ही तनावपूर्ण माहौल पर प्रशासन व पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सुलझाने में कामयाबी हासिल की। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने भूमि पर अतिक्रमण को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ  सदर थाना में मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App