मतदान दिवस पर वोटरों को दिए पहचान पत्र

By: Jan 26th, 2017 12:02 am

अंबाला—  पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल अंबाला में सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मतदान को राष्ट्र के प्रति अपना कर्त्तव्य समझते हुए अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि तकनीक के विकास और युवा मतदाताओं की भागेदारी बढ़ने से पिछले एक दशक में चुनाव प्रणाली में बडे़ सुधार और बदलाव हुए हैं। उपायुक्त ने कहा कि 18 साल की आयु के हर युवा को मतदाता सूची में दर्ज करवाने में अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने 10 नए मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। उन्होंने मतदान जागरूकता के लिए आयोजित पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पूर्व स्कूल से सोहन लाल डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व पीकेआर जैन स्कूल तथा पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को झंडी दिखा रवाना किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App