मद्रास इंजीनियर सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता

By: Jan 29th, 2017 12:02 am

शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मान, अरुणाचल की झांकी बेस्ट

नई दिल्ली— मद्रास इंजीनियर ग्रुप के दस्ते को गणतंत्र दिवस परेड की सशस्त्र सेना श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता चुना गया है, जबकि अर्द्धसैनिक बलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दस्ते को पहले स्थान मिला है। गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले मार्चिंग दस्तों और झांकियों के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए, जिनमें अरुणाचल प्रदेश की झांकी को राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ करार दिया गया। सशस्त्र सेनाओं के मार्चिंग दस्ते में मद्रास इंजीनियर ग्रुप को पहला स्थान दिया गया है। अर्द्धसैनिक बलों तथा अन्य सहायक बलों की श्रेणी में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पहले नम्बर पर रहा। झांकियों की श्रेणी में अरुणाचल प्रदेश को पहला, त्रिपुरा को दूसरा तथा महाराष्ट्र और तमिलनाडु को संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रखा गया है। अरुणाचल की झांकी में याक नृत्य, त्रिपुरा की झांकी में आदिवासी होजागिरी नृत्य पेश किया गया था। महाराष्ट्र की झांकी स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक और तमिलनाडु की झांकी लोक नृत्य करागट्टम पर आधारित थी। मंत्रालयों और विभागों की श्रेणी में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय को पहला स्थान दिया गया है। इस झांकी का थीम कौशल विकास से भारत की कायापलट था। ‘हरित भारत -स्वच्छ भारत’ को दर्शाने वाली केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया है। स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों की श्रेणी में केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा, दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। इस स्कूल के बच्चों के राजपथ पर मनमोहक नृत्य पेश किया था। गौंड आदिवासी नृत्य के लिए नागपुर के सांस्कृतिक केंद्र को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App