मनरेगा मजदूरी न मिलने से रोष, मांग पत्र सौंपा

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

बजौरा —  सिंचाई टैंक के निर्माण कार्य में मजदूरी न मिलने को लेकर खफा कामगार शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी से मिले। मनरेगा कार्य की मजदूरी न मिलने तथा इसकी जांच के बारे में कामगारों ने खंड विकास अधिकारी से मांग उठाई है। बता दें कि ग्राम पंचायत न्यूल द्वारा टूमी सिंह के सिंचाई टैंक का निर्माण मनरेगा कार्य के तहत वर्ष 2015 में करवाया गया था। यह कार्य वार्ड नंबर चार के पंच की देखरेख में करवाया था। इस मस्टररोल में किरणा देवी, बिमला देवी, पिंगला, टूमी सिंह, गुड्डी देवी, रेशमा देवी, भैंसरू देवी, रोशना देवी, शकुंतला देवी व कमला देवी ने कार्य किया। कामगार महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी को अवगत करवाया कि सभी मजदूरों को अभी तक इस कार्य की मजदूरी नहीं मिली है। महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी को अवगत करवाया कि उन्होंने इस बारे में पहले भी शिकायत पत्र दिया था और उन्हें भरोसा दिया था कि उनकी मांग को जल्द हल किया जाएगा, लेकिन उनकी मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस संदर्भ में विकास खंड कार्यालय अधीक्षक टीडी ठाकुर ने बताया उन्हें शिकायत पत्र मिला है, कामगार महिलाओं की शिकायत पर जांच की जाएगी। शिकायत पत्र जांच के लिए एसईबीपीओ को सौंपा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App