मनाली में सैलानियों की बहार

By: Jan 15th, 2017 12:07 am

newsमनाली – पहली बार पर्यटन नगरी मनाली जनवरी महीने में पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। मनाली में नववर्ष मनाने जहां रिकार्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे, वहीं विंटर कार्निवाल आयोजन के दौरान भी काफी पर्यटक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते नजर आए। गौरतलब है कि इससे पूर्व के वर्षों में नववर्ष के पहले सप्ताह अधिकतर पर्यटक वापस अपने घरों का रुख कर लेते थे, लेकिन इस वर्ष समय पर हुई बर्फबारी के चलते मनाली के पर्यटन कारोबारी पर्यटन की दृष्टि से ऑफ  सीजन माने जाने वाले जनवरी के महीने में भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं। मनाली के वशिष्ठ, ढुंगरी, सोलंगनाला, नेहरूकुंड, ओल्ड मनाली, क्लब हाउस और तिबेतन मॉनेस्ट्री में पर्यटक स्नो स्कीईंग, याक सवारी, एटीवी का आनंद लेते देखे जा सकते हैं, वहीं पर्यटक बर्फ  में कुल्लवी परिधान पहन कर मनाली भ्रमण के खूबसूरत लम्हों को कैमरों में कैद कर यादगार के तौर पर संजो रहे हैं। मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का मानना है कि विंटर कार्निवाल आयोजन के दौरान मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए होटल एसोसिएशन ने होटलों में जो 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी, उससे होटल कारोबार जनवरी में भी अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि समय पर हुई बर्फबारी जहां पर्यटन व्यवसाय के लिए वरदान सिद्ध हुई है। वहीं इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि एसोसिएशन द्वारा गत वर्ष नवंबर के महीने में आयोजित किए गए टै्रवल मार्ट का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान अधिक से अधिक पर्यटक बिना किसी रुकावट के मनाली घूमने आएं, इसके लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि मनाली में एक बड़ा स्नो कटर सड़कों से बर्फ  हटाने के लिए रखे और बिजली-पानी जैसी अन्य सुविधाएं भी सुचारू रहनी चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App