मनु मिस-अभिषेक मिस्टर व्यासपुर

By: Jan 31st, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर —  व्यास उत्सव-2017 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या मिस एंड मिस्टर व्यासपुर स्पर्धा के नाम रही। इस स्पर्धा में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा डांस की दिलकश प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। अंतिम संध्या में सदर के विधायक बंबर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मिस एंड मिस्टर व्यासपुर के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही कई विभूतियों को भी नवाजा। शहर के रौड़ा सेक्टर स्थित बास्केटबाल स्टेडियम में आयोजित व्यास उत्सव का समापन समारोह बेहद खूबसूरत रहा। बंबर ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित करके अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करने के बाद मिस एंड मिस्टर व्यासपुर स्पर्धा शुरू हुई। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने अलग-अलग परिधानों में रैंप पर अपनी दिलकश व प्रभावशाली अदाओं के जलवे दिखाए। इसके अलावा उन्हें कई अन्य राउंड से भी गुजरना पड़ा। विभिन्न राउंड में प्रदर्शन के आधार पर मनु को मिस और अभिषेक डोगरा को मिस्टर व्यासपुर के खिताब से नवाजा गया। भव्या शर्मा व शुभम रनरअप रहे। अंतिम संध्या में युवाओं ने डांस की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। स्टार डांस अकादमी की प्रस्तुति देशभक्ति पर आधारित रही। कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं पीयूष कांगा ने भी अपने अलग अंदाज में डांस की दमदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं। समापन मौके पर बंबर ठाकुर ने मिस एंड मिस्टर व्यासपुर स्पर्धा के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने सुशील पुंडीर, मीरा भोगल, डा. दीपक ठाकुर व डा. उपेंद्र गौतम को व्यास प्रेरणा सम्मान से भी नवाजा। इसके अलावा सोलो डांस में कशिश कुंदी व कनिष्का तथा ग्रुप डांस में आर्य डांस अकादमी व स्टार डांस अकादमी को पहले दो स्थान हासिल करने पर सममानित किया गया। इससे पहले व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश कपूर, सचिव लोकेश कौशल व विजयराज ने अंतिम संध्या के मुख्यातिथि बंबर ठाकुर को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने विधायक से व्यास उत्सव के मंच पर शेड डालने का आग्रह किया।

कूपन नंबर 1734 ने जीता टीवी

व्यास उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान रैफरल ड्रॉ भी निकाला गया। व्यास नगर समिति के प्रवक्ता कर्ण चंदेल ने बताया कि कूपन नंबर-1734 को प्रथम पुरस्कार के रूप में टेलीविजन मिला है। इसी तरह कूपन संख्या-3983 को मोबाइल, कूपन संख्या-4049 को वीसीडी प्लेयर, कूपन संख्या-4148 को इंडक्शन तथा कूपन संख्या-61 को रूम हीटर इनाम के रूप में मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App