मनु रंगशाला में पंजाबी-पहाड़ी तरानों का तड़का

By: Jan 5th, 2017 12:07 am

मनाली में विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर

newsमनाली —  छठे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन मनु रंगशाला में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम रही। लोक नृत्य प्रतियोगिता ने खूब समां बांधा। रुद्रा कुल्लू के कलाकारों ने लाहुली नृत्य की प्रस्तुति दी, जबकि जागृति कला मंच मनाली के कलाकरों ने फिल्मी डांस ओल्ड में देश भक्ति से परिपूर्ण डांस प्रस्तुत किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में रुद्रा कुल्लू, स्टार डांस अकादमी कुल्लू, एलियांस कुल्लू ने अपनी प्रस्तुति दी। सरहदे पंजाब के कलाकारों के मंच पर आते ही सीटियों से गूंज उठी। उन्होंने पंजाबी भंगड़ा प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कृति कला मंच नासिक, थ्रीडी सुंदरनगर और साहित्य कला संस्कृति नगर के कलाकारों ने बेहतरीन लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। डांस प्रतियोगिता शुरू होते ही मनु रंगशाला का माहौल गर्मा उठा। बारिश का क्रम शरू होने से ठंड चरम पर पहुंची, लेकिन दर्शक दीर्घा दर्शकों से भरी रही। फिल्मी डांस प्रतियोगिता का मुकाबला भी रोचक रहा। फिल्मी डांस ओल्ड में जागृति मनाली, आकाश भुंतर, सत्यम सुंदरनगर वीजे डांस सुंदरनगर और फयूजन डांस नेरचौक के कलाकारों के बीच कड़ी प्रति स्पर्धा देखने को मिली। न्यू डांस में क्रिश्चियन नर्सिंग कुल्लू, मास्टर ऑफ मास्टर सुंदरनगर, वीजे डांस सुंदरनगार, फयूलन डांस नेरचौक, संगल म्यूजिक ग्रुप मंडी और एम थ्री मनाली के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। फैशन शो प्रतियोगिता ने मनु रंगशाला का पारा और चढ़ा दिया। ठंड के बीच प्रतिभागी रंगीन वस्त्रों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दिखे। संरक्षक बिलासपुर, संगल मंडी, खालसा कालेज पंजाब, सागर कुल्लू, सरस्वती मनाली और एमडीआर मनाली के कलाकारों ने फैशन के जलवे बिखेरे। क्लासिक डांस के कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। दिलीप म्यूजिक, बीएमएस कर्नाटक और भवानी कर्नाटक के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने दर्शकों का जमघट लगा रहा। ठंड के बीच भी दर्शक मनु रंगशाला में डटे रहे। कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रोचक दौर में पहुंच गई हैं। प्रतियोगिताओं में पारदर्शिता बरती जा रही है। और विशेषज्ञ जजों की सेवाएं ली जा रही हैं।

सियाल-बलसारी सड़क की सुधरे हालत

मनाली —  विंटर कार्निवाल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा से सियाल-बलसारी के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में मनाली के परिधि गृह में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सियाल-बलसारी सड़क की हालत सुधारने व सड़क को पक्का करने का आग्रह किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने मंत्री को अवगत करवाया कि कुछ सप्ताह पहले इस संदर्भ में सियाल के प्रतिनिधि मंडल के साथ उपायुक्त कुल्लू यूनुस खान से मिले हैं और उपायुक्त ने इस मार्ग के लिए तीन लाख की राशि स्वीकृत भी की है, जिसके लिए उपायुक्त के आभारी है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने मौके पर ही 24 लाख की राशि शीघ्र स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि मंत्री ने राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी कार्निवाल में मनु रंगशाला से घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सियाल और बलसारी के सभी ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री का आभार जताया है और देवेंद्र नेगी, नवीन तनवर और भुवनेश्वर गौड़ सहित सभी नेताओं का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App