मरे का खिताब की तरफ पहला कदम

By: Jan 17th, 2017 12:06 am

वीनस विलियम्स, गरबाइन गुगुरूजा का जीत से आगाज

NEWSमेलबोर्न— विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपने करियर के पहले आस्ट्रेलियन ओपन खिताब की ओर पहला कदम सफलता से बढ़ाते हुए सोमवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया, वहीं, महिलाओं में वीनस विलियम्स और सातवीं सीड गरबाइन मुगुरूजा ने भी जीत के साथ शुरुआत की। पुरुष एकल के पहले दौर के अहम मुकाबले में शीर्ष वरीय मरे ने यूक्रेन के इलिया मारचेंको को लगातार सेटों में 7-5 7-6 6-2 से हराया। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन के लिए हालांकि पहला राउंड आसान नहीं रहा और पहले सेट में उन्होंने बढ़त गंवाई तो दूसरे सेट में वह 2-4 से पिछड़े, लेकिन तीसरे सेट में पूरी तरह हावी रहे। दूसरे दौर में अब उनके सामने रूसी क्वालिफायर एंड्रे रूबलेव होंगे। मरे यहां पांच बार फाइनल में हार चुके हैं। पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने रूस के आंद्रे कुज्नेत्सोव को कड़े संघर्ष में 5-7 6-1 6-4 6-7 6-2 से हराया।

सेरेना-केर्बर की जीत

NEWSमेलबर्न—विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर और अमरीका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सोमवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। हालांकि, विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को टूर्नमेंट में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी केर्बर ने टूर्नमेंट के पहले दौर में रोड लावेर एरीना पर खेले गए मुकाबले में यूक्त्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 5-7, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। मैच के बाद केर्बर ने कहा, ‘मैं यहां वापस आकर खुश हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App