मर्डर मिस्ट्री सुलझाने को केके मेनन के हाथ सुराग

By: Jan 23rd, 2017 12:04 am

पतलीकूहल— नाइट क्लब ‘वोदका डायरीज’ में सिलसिले वार हुए मर्डर की छानबीन कर रहे एसीपी अश्वनी दीक्षित इस मर्डर मिस्ट्री का पता लगाने में प्रारंभिक दौर में एक सुराग लगाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें मनाली के वन विहार में पेड़ से लटका शव बरामद हुआ, जिसके तार क्लब मर्डर मिस्ट्री से जुड़े हैं। होटल की मालिकिन रोशनी बैनर्जी, जिसे इस वारदात का पता नहीं था, क्योंकि वह किसी काम से स्टेशन से बाहर थीं, उसके आने पर उसे अपने क्लब में हुई वारदात का पता चलता है। एसीपी क्लब में हुई मर्डर मिस्ट्री का पता लगाने के लिए अपनी टीम के साथ देर रात माल रोड पर रैकी करते नजर आए। इन दिनों मनाली में हिंदी फिल्म ‘वोदका डायरीज’ की शूटिंग चल रही है। केके मेनन व राइमा सेन इस फिल्म के मुख्य किरदार हैं, जिन पर यह सीन मनाली में शूट किए जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से फिल्म की शूटिंग मनाली, कोठी, सरसेई व पतलीकूहल के स्नो टच रिजार्ट सहित मनाली के जानसन रिजार्ट में की जा रही है। फिल्म के निर्देशक कुशल श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म में पुलिस की टीम भी हिमाचल प्रदेश की ही है। इस फिल्म की मुंबई और अन्य जगहों पर शूटिंग हो चुकी है, लेकिन फिल्म का क्लाईमैक्स मनाली में आकर बनता है। इसके लिए वह मनाली में आकर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App