मलबे में दबे मजदूरों के शवों को निकाला

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  पूना गांव में बुधवार देर शाम चट्टानों के नीचे दबे मजदूरों को मशीनों की सहायता से गुरुवार को निकाल लिया गया है। बुधवार रात को बारिश व हल्की बर्फबारी के चलते शवों को बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आइर्ं, जिस कारण गुरुवार को रेस्क्यू आपरेशन किया गया। इस दौरान उपमंडलाधिकारी रामपुर डा. निपुण जिंदल सहित एसडीपीओ रामपुर सोम दत्त भी मौके पर मौजूद रहे। बताते चलें कि काशापाट के लिए पूना गांव में सड़क का निर्माण करते समय बुधवार देर शाम को अचानक पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने खिसकने से चार मजदूर मलबे में दब गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जब हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिली,तो वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । चट्टाने इतनी बड़ी थीं कि उन्हें हटाने में तकलेच चौकी से पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग असमर्थ साबित हुए, वहीं हादसे वाले स्थान पर जाना भी मुश्किल हो रहा था, क्योंकि ढांक से पत्थर गिरने का डर और दूसरी ओर गहरी  खाई थी। ऐसे में गुरुवार सुबह के समय ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ। इस दौरान बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है और मृतकों के परिजनों को नेपाल सूचित कर दिया है,जो शुक्रवार को रामपुर पहुंचेंगे। इस मौके पर एसडीओ पीडब्लयूडी सुभाष शर्मा, कानूनगो सुरेश नेगी भी मौजूद रहे। बहरहाल प्रशासन ने रेस्क्यू अभियन चला मलबे में दबे मजदूरों के शवों को बाहर निकालने में कामयाबी पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App