मसरूंड बना वालीबाल चैंपियन

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

चंबा —  युवा क्रीड़ा क्लब भलेई की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के वालीबाल फाइनल में मसरूंड ने पुखरी को 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वालीबाल की विजेता टीम को नौ हजार और उपविजेता को छह हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने की रस्म अदा की। उन्होंने अपनी ओर से क्लब को ग्यारह हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मटका फोड़ व रस्साकशी के मुकाबले भी करवाए गए।  रस्साकशी के मुकाबले में मेजबान भलेई ने मसरूंड को मात दी। मटका फोड़ का खिताब एक्स सर्विसमैन मान सिंह ने जीता। इससे पहले क्लब के प्रधान फारूक शेख की अगवाई में उपप्रधान राज कुमार व सचिव यासीन ने मुख्यातिथि डीएस ठाकुर का स्वागत किया। डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में खिलाडि़यों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों की भी पीठ थपथपाई। इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रधान घिंद्र सिंह के अलावा देशराज, कैलाश चंद, सागर, संजीव, सुरेश व शशि कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App