महा बैंक एटीएम में लूट का प्रयास

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

newsसोलन —  शहर के राजगढ़ रोड पर सोमवार को चोरों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया, जिसकी सूचना बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार ठोडो मैदान के समीप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर एटीएम को तोड़ने में नाकाम रहे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। गौर रहे कि शहर में अधिकतर एटीएम में सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं है। जिसे देखते हुए चोर एटीएम को लूटने का प्रयास करते हैं। दूसरी ओर इस घटना के बाद से शहर के अन्य एटीएम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इसके अलावा शहर के साथ लगते क्षेत्रों में कई बैंकोंकी एटीएम लगी हुई हैं।  इनकी सुरक्षा के लिए किसी की भी तैनात नहीं किया जाता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस एटीएम से प्रतिदिन लाखों रुपए की नकदी निकाली जाती है। वहीं बैंक का एटीएम के साथ बैंक की शाखा भी है, जिसके चलते बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।  मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन अमित शर्मा ने बताया कि सोमवार को राजगढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App