महिंद्र-सुनीता को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर का खिताब

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

चंबा —  राजकीय उच्च पाठशाला तराला का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जांघी पंचायत के प्रधान धमेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान दसवीं कक्षा के महिंद्र को सर्वश्रेष्ठ छात्र और सुनीता को सर्वश्रेष्ठ छात्रा चुना गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अभिषेक व पिंकी को मिला। समारोह में छात्रों ने हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित जनसमूह की खूब तालियां बटोरीं। मुख्यातिथि धमेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को चित लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षित नागरिक ही देश के विकास में योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी शिक्षा के प्रचार-प्रसार को विशेष बल दिया जा रहा है। इससे पहले पाठशाला के हैडमास्टर राजेश गुप्ता की अगवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को बैज लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। हैडमास्टर राजेश गुप्ता ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में जांघी पंचायत के उपप्रधान के अलावा पाठशाला स्टाफ व अभिभावकों समेत कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App