महिला मंडल टीमड़ी को दो लाख

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

शिलाई  – यूथ स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब कांडो द्वारा आयोजित तीसरी गणतंत्र दिवस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सांसद वीरेंद्र कश्यप ने किया। देर सायं शनिवार को गांव कांडो पहुंचे सांसद का लोगों ने ढोल नगाड़े से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद वीरेंद्र कश्यप ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरण कर इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक बलदेव सिंह तोमर भी मौका पर मौजूद रहे। इस दौरान सांसद ने आयोजक तथा खिलाडि़यों को इस प्रतियोगिता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांव में इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन करने से गांव में छिपी प्रतिभाओं तथा खेलों को प्रोत्साहन मिलता है। ग्रामीणों द्वारा कांडो में रखी मिनी स्टेडियम की मांगों को लेकर सांसद ने कहा कि अच्छी जमीन तलाश कर स्टेडियम की डीपीआर दिल्ली भेजो जितना भी पैसा मिनी स्टेडियम बनाने में लगेगा वह अवश्य देंगे। इस मौके पर महिला मंडल टीमड़ी को दो लाख, कांडो से रोईणी बास संपर्क मार्ग के लिए दो लाख, सामुदायिक भवन मानल के लिए अढ़ाई लाख रुपए देने की घोषणा की। अपने संबोधन के दौरान सांसद ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सहित कई योजना की जानकारी दी। उन्होंने गिरिपार क्षेत्र के जनजाती के मुद्दे में कहा कि वह गत दिनों प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय में मिले, जहां से उन्हें पूर्ण आश्वासन मिला है और उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से आश्वासन दिया गया है जल्दी ही कुछ पैरामीटर से गुजरने के बाद गिरिपार क्षेत्र जनजाति घोषित होगा। इस दौरान स्थानीय विधायक बलदेव सिंह तोमर ने भी विधायक निधि से सांझा प्रांगण नजदीक परशुराम मंदिर कांडों के निर्माण हेतु एक लाख रुपए, महिला मंडल भवन लामंचीयों को एक लाख रुपए, सामुदायिक भवन लामंचियों एक लाख रुपए तथा सामुदायिक भवन शरोग के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक बलदेव सिंह तोमर ने अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजक को 21 हजार की धनराशि भेंट की। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभाराम चौहान, गंगाराम सिंगटा, डा. सुखराम, रतन सिंह नंबरदार, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष बालकराम चौहान, पूर्व प्रधान मोहन सिंह चौहान, भीम सिंह, रमेश नेगी, दीपू चौहान, अमर सिंह देसाई, कल्याण सिंह तोमर, रतन सिंह भुट्टो, गुमान सिंह, सुंदर सिंह, पवन सिंह, जगत सिंह, गीता राम, महिला मंडल की महिलाएं विद्या देवी, नीमा देवी, कांता देवी, सत्या देवी सहित अन्य महिलाएं तथा सैकड़ों टीमों के खिलाड़ी व कई पंचायतों के लोग मौजूद थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App