महिला से छेड़छाड़ पर पुलिस से मांगी कार्रवाई

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

मंडी —  अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य महासचिव जयवंती की अगवाई में पुलिस अधीक्षक प्रेम कुमार ठाकुर से मिल कर एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को दिए ज्ञापन में कहा है कि 29 को बबीता निवासी गांव खियुरी के साथ लोकेश रांगड़ा तथा उसके कुछ दोस्तों ने छेड़छाड़ की। इसके अलावा गाली-गलौज भी किया। इससे उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बीबीएमबी बग्गी के पास शाम चार बजे के बाद पुलिस गश्त शुरू की जाए, ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बल्ह इकाई की अध्यक्ष जसवंत कौर, उपाध्यक्ष हरदीप कौर और सहसचिव रीता देवी आदि मौजूद रहीं।

शराब पकड़ी

मंडी- मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में पुलिस की गश्त के दौरान 5000 एमएल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाना प्रभारी जय लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तो भूरि सिंह पुत्र मदन लाल गांव पेहड़ तहसील सरकाघाट जिला मंडी के कब्जे से 5000 एमएल अवैध शराब बरामद की गई। उधर, धर्मपुर थाना प्रभारी जय लाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App