मांगों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

सोलन —  उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने जिले के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं। उपायुक्त  शुकव्रार को जिला प्रशासन एवं पेंशनर कल्याण संघ जिला सोलन के मध्य आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि पेंशनरों ने अपने सेवाकाल में जहां एक ओर प्रदेश तथा जिले में महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं, वहीं विभिन्न कार्यों का व्यापक अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से पेंशनरों के अनुभवों का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने पेंशनरों से आग्रह किया कि वे जिला प्रशासन को अपना अनुभव प्रदान करें। उन्होंने पेंशनरों को विश्वास दिलवाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर है तथा निश्चित समय सीमा में विभिन्न समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे। राकेश कंवर ने प्रदेश पथ परिवहन निगम एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि निगम की टैक्सी सेवा में समयसारिणी प्रदर्शित की जाए। उन्होंने कहा कि तहसील कल्याण अधिकारी कंडाघाट प्रत्येक माह की 15 तारीख को चायल स्थित पंचायत घर में बैठेगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारियों को माह में एक बार पेंशनरों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत विभिन्न पेंशनर संघों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस बैठक में पहुंचना सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुबाथू सैन्य छावनी द्वारा सड़क की मरम्मत के लिए धनराशि लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दी गई है। लोक निर्माण विभाग फरवरी माह में इस मार्ग की पूर्ण मरम्मत करेगा। राकेश कंवर ने पेंशनरों से आग्रह किया कि वे इस बैठक में उन्हीं समस्याओं को उठाएं जिनका निपटारा जिला स्तर पर हो सकता है। सहायक आयुक्त सोलन नरेंद्र चौहान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में राज्य पेंशनर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगन्नाथ निराला, अर्की पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष जयानंद शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज चौहान, उपमंडलाधिकारी अर्की एलआर वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक डा. अमित शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा. चंद्रेश्वर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिले के पेंशनर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App