मांगों पर ज्ञापन

By: Jan 20th, 2017 12:02 am

नंगल — पंजाब नंबरदार यूनियन तहसील नंगल की एक अहम बैठक यूनियन के अध्यक्ष नाजर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें नंबरदारों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई और अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार डीपी पांडे को एक मांग पत्र भी सौंपा। इस मौके पर बलराम बाली कलसेहड़ा, सतनजीव, हरीशपाल, बख्शीश सिंह, चरणजीत सिंह, राम किशन, कस्तूरी लाल, अमर सिंह, रविंद्र, हरजीत सिंह, विनय कुमार व सुखसाल उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App