मांडेलीज इंडिया ने बद्दी में संवारे तीन पार्क

By: Jan 28th, 2017 12:07 am

newsबद्दी —  मांडेलीज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड व भारत के पसंदीदा चॉकलेट ब्रांड-कैडबरी डेयरी मिल्क के निर्माता ने अपने राष्ट्रीय सीएसआर प्रोग्राम ‘शुभ आरंभ’ के दो सफलतम वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस प्रोग्राम ने सात राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लगभग एक लाख लाभार्थियों की जिंदगियों को स्पर्श किया। इसमें हिमाचल प्रदेश (बद्दी), मध्य प्रदेश (मालपुर), महाराष्ट्र (इंदूरी और ठाणे), आंध्र प्रदेश (श्रीसिटी), तेलंगाना (हैदराबाद), तमिलनाडु (पोलाची) और केरल (आदिमाली) राज्यों में कंपनी के विनिर्माण एवं कोका परिचालन के आसपास के क्षेत्र के बच्चे, युवा, माताएं और अध्यापक शामिल थे। ओफिरा भाटिया डायरेक्टर-को-आपरेट एवं गवर्नमेंट अफेयर्स, भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया ने कहा कि अच्छे मूल्य और अच्छा व्यवसाय साथ-साथ चलते हैं।  राष्ट्रीय सीएसआर कार्यक्रम शुभ आरंभ ने महज दो सालों में लगभग 1,00,000 लाभार्थियों की जिंदगियों को छुआ है और यह सात राज्यों में युवाओं के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है।  किचन गार्डंस ने उन्हें खुद के फल एवं सब्जियां उगाने में सक्षम बनाया है। इंदूरी और बद्दी में तीन पार्कों का विकास किया गया और स्कूल के लॉन का सौंदर्यीकरण किया गया। पिछले दो वर्षों में इस कार्यक्रम द्वारा कुछ महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया गया और इसने इन लक्ष्यों की दिशा में काम करना जारी रखा है। 110 से अधिक कम्युनिटी किचन गार्डंस एवं 800 व्यक्तिगत किचन गार्डंस विकसित करके परिवारों के समग्र पोषण इनटेक में बढ़ोतरी की। खेल सत्रों के माध्यम से शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे बच्चों को शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय एवं स्कूलों में सजग बनाने में मदद मिली है। इस उद्देश्य के लिए, 29 सुसज्जित सुरक्षित खेल स्थान विकसित किए गए हैं। युवा विकास कार्यक्रम से 800 से अधिक युवाओं का नामांकन कराने और उनके सत्र पूरे करने में मदद मिली है। वाटर एवं ग्रीनिंग प्रोग्राम के तहत, 1.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन एवं अन्य 740 फिट की जीआई पाइपलाइन का निर्माण किया गया। तीन आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) सिस्टम लगाए गए। इस तरह शुद्ध पेयजल तक पहुंच बनाई गई। 7000 से अधिक वनीय पेड़ों एवं फलों के पेड़ों को घरों, स्कूलों, आंगनबाडि़यों, पंचायत और वनों की भूमि में रोपा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App