मुकंद लाल कालेज में 26 जनवरी पर धूम

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

रादौर — रादौर को उपमंडल का दर्जा  मिलने पर पहली बार उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2017 को मुकंद लाल नेशनल कालेज रादौर के प्रागंण में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए  एसडीएम कार्यालय रादौर में एसडीएम भारत भूषण कौशिक की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। इस अवसर पर रादौर के तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ दीनानाथ शर्मा, पब्लिक हैल्थ के एसडीओ एके माथूर, रादौर के थाना प्रभारी ज्ञान चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्कूल, कालेज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उपमंडलाधीशने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी को जो कार्य सौंपा जाए उस कार्य को पूरी लगन व इमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी ने अपने कार्य में कोताही बरती तो उसके खिलाफ  नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य को करें। गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जाएं तथा समारोह की विशेष आकर्षण झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विशेष तौर पर तैयार किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App