‘मुझे माफ करना ओ साई राम’

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  मुझे माफ करना ओ साई राम….से एनजीओ हमीरपुर का पूरा परिसर गूंज गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियां देख वहां उपस्थित हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। इसके साथ ही प्रेम रत्न धन पायो…पर दो स्कूली छात्राओं ने जबरदस्त परफार्मेंस दी। वहीं, गोरयां नूं दखा करो.. पंजाबी सांग पर भी दो छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। हरेक प्रस्तुति के बाद उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का हौसला बढ़ाया। गुरुवार को के-की पब्लिक स्कूल हमीरपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन सुरेश कटोच ने की। इस अवसर पर एलकेजी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। पहली कक्षा से शालिनी व उसकी सहेलियों ने अंबरसरिया मुंडया वे कचियां कलियां न तोड़…पर प्रस्तुति दी। उसके बाद पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने भक्ति गीत वो कृष्णा है पर मनमोहक प्रस्तुत देकर खूब तालियां बटोरीं। पांचवीं कक्षा के दो छात्रों ने पंजाबी गाने सुसाइड..पर डांस किया। द्वितीय कक्षा के छात्रों ने बालीवुड सांग शेटरडे-शेटरडे पर प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा। स्कूल चेयरमैन ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App