मुशफिकुर सिर पर बाउंसर लगने से घायल

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

NEWSवेलिंगटन— बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को यहां टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी का एक बाउंसर सिर पर जा लगा जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को यहां मेहमान टीम की दूसरी पारी में कप्तान रहीम को साउदी के बाउंसर से चोट लग गई। मुशफिकुर ने उस समय हेलमेट पहना हुआ था। इसके तुरंत बाद वह ग्राउंड से धीरे धीरे चलते हुए बाहर गए, जहां दोनों टीमों के मेडिकल स्टाफ ने उनकी प्रारंभिक जांच की और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना के कारण मैच को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। 29 वर्षीय बल्लेबाज को हालांकि जांच के बाद बिलकुल ठीक पाया गया और उनकी चोट गंभीर नहीं थी। वह घटना के समय 13 रन पर थे। रहीम ने जांच के बाद वापसी की, लेकिन एहतियातन वह वापस खेल को जारी नहीं रख सके और रिटायर्ड आउट रहे। बांग्लादेशी क्रिकेटर के एक्सरे में उन्हें किसी भी तरह चोटिल नहीं पाया गया है। कप्तान ने पहली पारी में टीम के लिए 159 रन की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और बांग्लादेश बेहतरीन शुरुआत में अच्छे प्रदर्शन और कड़े संघर्ष के बावजूद यह मैच सात विकेट से गंवा बैठा। दो टेस्टों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने पत्रकारों को बताया कि मुशफिकुर अब खतरे से बाहर हैं और एहतियात के लिए उनके कुछ टेस्ट किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App