मूंगफली-गर्म कपड़ों की डिमांड

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से ठंड एकदम से बढ़ गई है। साथ ही फसलों, वनस्पति, जीव जंतुओं एवं नए जीवन का संचार हुआ है, जिससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि कम बारिश के चलते गेहूं की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। स्थानीय किसानों में सुखदेव रतन, रमेश जसवाल, श्रीराम, अनूप, अशोक, विकास, सुरेश व ओमराज आदि ने बताया कि अच्छी मात्रा में बारिश होने से इस लग रहा है कि मानो आसमान से बारिश की बूंदों में अनाज बरसा हो। उधर, शनिवार को हुई बारिश से बढ़ी ठंड से लोग घरों में दुबके रहे, तो बाजार में भी जगह-जगह दुकानदार आग जलाकर ठंड से बचने का उपाय करते रहे, वहीं बढ़ी ठंड से मूंगफली, रेवड़ी और गच्चक इत्यादि की सेल एकदम बढ़ गई है। इसके अतिरिक्त ऊनी व गर्म कपड़ों को काफी मात्रा में स्टॉक कर चुके दुकानदार पहले कम ठंड के चलते कम हो रही बिक्री से परेशान थे, अब उनके चेहरे खिल गए हैं, साथ ही गर्म परिधानों के रेट भी बढ़ने के आसार हैं। बारिश से जहां किसान वर्ग खुश है वहीं दुकानदार वर्ग के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App