मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बताए फायदे

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से किसानों को क्या फायदे हो सकते हैं। इसके लिए 18 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों ने हमीरपुर जिला का दौरा किया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को क्या लाभ हो सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। कृषि उपनिदेशक डा. केएल रतन ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों ने भारत दर्शन के तहत हमीरपुर जिला का दौरा किया। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। गौर रहे कि उत्तर पूर्वीय एवं पहाड़ी राज्य वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। किसानों की मिट्टी अच्छी होगी, तो उसमें फसल की पैदावार भी दोगुनी होगी। इसके चलते मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को भारत वर्ष के हर राज्य में कारगर नीति से लागू करने की जरूरत है, ताकि देश का किसान खेतीबाड़ी के जरिए अच्छी कमाई कमा सके। इस अवसर पर एसडीएम अरिंदम चौधरी, मृदा परीक्षण अधिकारी अजब कुमार नेगी, कृषि विकास अधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App