मौसम खुला, पर सड़कें अब भी बंद

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— रविवार को मौसम तो खुल गया, लेकिन बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कें बहाल नहीं हो पाइर्ं। यहां तक कि एनएच- पांच पर भी वाहन नहीं दौड़े। शिमला के लिए वाया बंसतपुर व धामी होकर बसों को भेजा जा रहा है। नारकंडा में भारी बर्फबारी के चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरा दिन प्रभावित रही। वहीं रामपुर उपमंडल के कई ग्रामीण इलाकों में भी बसों की आवाजाही नहीं हो पाई, जिस कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात हुई बर्फबारी के बाद रविवार को भी जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी। बर्फबारी के बाद कुछ ग्रामीण इलाकों में निगम की बस सेवा चली, लेकिन अधिकतर ऊंचाई वाले इलाकों में बसों को आधे रूट तक भेजा जा सका। बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को भी पथ परिवहन निगम रामपुर की कचीनघाटी और लाफूघाटी में फंसी बसों को नहीं निकाला जा सका। बर्फबारी के कारण रामपुर से रोहडू, दारनघाटी, फांचा, चंडीब्रांडा, दरकाली, नरैंण, बाहली सहित अन्य कई ग्रामीण रूटों पर निगम की बसों को नहीं भेजा गया। सड़कों पर बर्फ जमने और पारे के कारण निगम प्रबंधन ने आधे रूटों तक ही बसों को भेजा जा रहा है। वहीं ननखड़ी क्षेत्र पूरी तरह से कटा हुआ है। यहां पर न तो कोई सड़क बहाल हुई है और न ही यहां पर बिजली सेवा बहाल हो पाई है। ऐसे में बर्फबारी ने यहां के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। रविवार को मौसम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मौसम खुलते ही सभी सब-डिवीजनों में सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल रविवार को भी सड़कों को खोलने का काम शुरू कर दिया गया। विभाग का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो दो दिन में अधिकतर सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App