यमुनानगर में बेटियों को आत्मनिर्भरता की सीख

By: Jan 25th, 2017 12:02 am

यमुनानगर— शिक्षा विभाग द्वारा चयनित रोल मॅडल अलका गर्ग छछरौली ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय भंगेड़ा व हाफिजपुर गांव में आयोजित  ‘मन की बात कार्यक्रम’ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोल मॉडल अलका गर्ग छछरौली ने उपस्थित र्ग्रांम सरपंच, मिड-डे मील प्रधान, एसएमसी प्रधान, आंगनबाड़ी  कर्मचारी, स्कूल स्टाफ  को संबाधित करते हुए कहा कि बेटियों व महिलाओं को खुद को कमजोर नहीं आंकना चाहिए। महिलाओं व बेटियों को अपने जीवन में एक रोल मॉडल जरूर अपनाना चाहिए, जिससे वे प्रेरणा लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें। अलका गर्ग ने कहा कि स्त्री की असली ताकत उसकी आत्मनिर्भरता है। आज समाज में फैली कुरीतियों को तोड़कर कई देशों सहित पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम ऊंचा किया है। इस अवसर पर हाफि जपुर स्कूल इंचार्ज गोविंदराम, अनीता रानी, भंगेड़ा स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश कुमार, कैलाशचंद शर्मा भंगेड़ा, कपिल, मुनीष गर्ग, जरनैल सिंह, जमीला, मुमताज आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App