यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज इसी साल

By: Jan 16th, 2017 12:01 am

स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर बोले

मंडी —  प्रदेश में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए  सरकार अब विधानसभा में बिल लाने की तैयारी में है। कुछ समय बाद होने वाले बजट सत्र में प्रदेश सरकार यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज के लिए विधानसभा में बिल लाएगी। विधानसभा में बिल पारित होने के बाद यह प्रकिया आगे बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की मानें तो इस वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज शुरू की जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी का कैंपस कहां शुरू किया जाना है, इसे लेकर भी सरकार में माथा-पच्ची शुरू हो चुकी है। इस विश्वविद्यालय को प्रदेश की राजधानी शिमला या मेडिकल कालेज नेरचौक में स्थापित किया जाएगा। नेरचौक मेडिकल कालेज भी यूनिवर्सिटी के लिए सरकार के पास बेहतर विकल्प है और इसे लेकर विचार चला हुआ है। इस यूनिवर्सिटी के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र से जुडे़ सभी संस्थान व मेडिकल कालेज इस यूनिवर्सिटी के अधीन आएंगे। निजी कालेज भी मेडिकल कालेज यूनिवर्सिटी के अधीन होंगे। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी को लेकर बजट सत्र में बिल लाया जाएगा, जिसके बाद मेडिकल कालेज, सरकारी व निजी क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग व फार्मेसी कालेज, डेंटल कालेज, आयुर्वेदा कालेज व संस्थान भी इसी यूनिवर्सिटी के तहत आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे इन संस्थानों को और बेहतर तरीके से चलाने में सहायता मिलेगी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई महत्त्वपूर्ण फायदे होंगे। इसका कैंपस कहां खोला जाना है, इसे लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

सुनील नागपाल रोटरी क्लब के गवर्नर

ऊना — प्रदेश में रोटरी मूवमेंट को एक स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त हुई है। रोटरी क्लब पालमपुर के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन सुनील नागपाल को सर्वसम्मति से वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी जिला 3070 का जिला गवर्नर निर्वाचित किया गया है। रोटरी जिला 3070 के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब व जम्मू कश्मीर के 120 से अधिक रोटरी क्लब आते हैं। सुनील नागपाल इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुने जाने वाले प्रदेश से पहले व्यक्ति हैं। आईटी प्रोफेशनल सुनील नागपाल मूलतः पालमपुर जिला से संबंधित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App