रविंद्र रवि बोले, तीन पंचायतें काटने पर तुली प्रदेश सरकार

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

देहरा गोपीपुर  – देहरा का प्रारूप बिगाड़ने में प्रदेश सरकार अंदर खाते कोई कसर नहीं छोड़ रही। प्रदेश सरकार देहरा का वजूद ही खत्म करने के लिए तीन पंचायतों को देहरा से काटने पर तुली है, ताकि जिला बनने के कगार पर खड़े देहरा का विभाजन कर छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए जाएं। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं देहरा के विधायक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश की आधारभूत संरचना को तहस-नहस करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार बिना लोगों को विश्वास में लिए ग्रामीण स्तर पर कई ऐसे निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक खुन्नस निकालने के लिए देहरा की तीन पंचायतों के लोगों को 20 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर कर जान-बूझकर इन क्षेत्रों के लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने देहरा विधानसभा क्षेत्र की देहरा से सटी तीन पंचायतों शिवनाथ, धवाला व ठाकुरद्वारा को प्रस्तावित परागपुर तहसील में स्थानांतरित किए जाने के प्रयास का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बिना स्थानीय लोगों को विश्वास में लिए ऐसे किसी भी प्रस्ताव को क्षेत्र की जनता सहन नहीं करेगी व प्रदेश सरकार की मनमानी का माकूल जवाब क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मनमाने ढंग से ग्रामीण स्तर की आधारभूत संरचना से छेड़छाड़ कर रही है व पहले भी देहरा विधानसभा क्षेत्र की कुछ पंचायतों को जबरन डाडासीबा तहसील में शामिल किया गया है, जिसका स्थानीय निवासी विरोध कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App